-
Irrfan Khan Death: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया। 29 अप्रैल को मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। इरफान खान ने अपनी अदाकारी से लगभग हर किसी को अपना मुरीद बना लिया था। इरफान खान ने अपने करियर में जिस मुकाम को हासिल किया उसके पीछे उनकी पत्नी सुतपा सिकदर का बहुत बड़ा हाथ था।
-
इरफान जब एक्टिंग के गुर सीखने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा पहुंचे तो वहीं पर उनकी मुलाकात सुतपा से हुई। सुतपा भी एनएसडी की स्टूडेंट थीं।
-
साल 1985 में दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा और मुलाकातें प्यार में तब्दील हो गईं। इरफान और सुतपा ने उस दौर में लिव इन रहने का फैसला किया जब इस बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था।
-
कुछ सालों तक लिव इन में रहने के बाद सुतपा प्रेग्नेंट हो गईं। प्रेग्नेंसी की खबर मिलने के बाद दोनों ने शादी करने का तय किया। लेकिन दिक्कत ये थी कि सुतबा बंगाली ब्राह्मण परिवार से आती थीं और इरफान खान मुसलमान थे।
-
एक इंटरव्यू में सुतपा सिकदर ने बताया था कि इरफान ने तब यह तक कह दिया था कि अगर शादी के लिए घरवालों को ऐतराज होगा तो वह उनसे शादी करने के लिए अपना धर्म भी बदल लेंगे। हालांकि ऐसी नौबत नहीं आई।
-
सुतपा ने अपने परिवार को मनाया और घरवालों को भी इरफान पसंद आ गए। दोनों की शादी हो गई।
-
शादी के बाद करियर की बात करें तो सुतपा स्क्रीनप्ले राइटर बन चुकी थीं और इरफान एक्टर बनने के लिए संघर्ष कर रहे थे।
-
शुरुआती दिनों में सुतपा ने इरफान को आर्थिक मदद से लेकर मोरल सपोर्ट तक वह सबकुछ दिया जिसकी इरफान को उन दिनों सख्त जरूरत थी।
-
समय बीता और बीतते समय के साथ इरफान खान बॉलीवुड के सबसे उम्दा औऱ चमकदार सितारा बनकर उभरे।
-
लेकिन इसे बॉलीवुड और रंगमंच की बदकिस्मती ही कहेंगे कि इतनी जल्दी इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/irrfan-khan-dies-at-54-actor-last-wish-was-to-live-for-his-wife-sutapa/1391640/ “>'जीने का मौका मिले तो पत्नी के लिए जीना चाहूंगा', अधूरी रह गई इरफान खान की ये ख्वाहिश